हर साल कई भारतीय, अमेरिकी वीज़ा प्राप्त करते हैं। भारत में अमेरिकी दूतावास ने 'एफ', 'एम' और 'जे' श्रेणी के गैर-प्रवासी वीज़ा आवेदकों के लिए एक नया नियम बनाया है। इस नए नियम के तहत अब अमेरिका में पढ़ाई या एक्सचेंज प्रोग्राम में भाग लेने के लिए इच्छुक छात्रों और शोधार्थियों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पब्लिक रखने होंगे। यह नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
अमेरिकी दूतावास ने पर जानकारी देते हुए बताया कि यह बदलाव वीज़ा जांच प्रक्रिया को ज़्यादा पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए ज़रूरी है। इससे अमरीकी अधिकारियों के लिए आवेदकों की पहचान और पात्रता की पुष्टि करना आसान होगा।
पहले वीज़ा के लिए सिर्फ सोशल मीडिया हैंडल देने की ज़रूरत होती थी, पर अब आवेदन करने से पहले प्रोफाइल की गोपनीयता हटाकर उन्हें पब्लिक करना अनिवार्य कर दिया गया है। यह अभी स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्रोफाइल को कितने समय तक पब्लिक रखना होगा, पर यह कदम ऑनलाइन गतिविधियों की सख्त निगरानी का संकेत जरूर देता है।
यह भी पढ़ें- चीन ने बनाया मच्छर के आकार का ड्रोन, जंग में हो सकता है कारगर
'एफ' वीज़ा शैक्षणिक छात्रों के लिए होते हैं। 'एम' वीज़ा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए होते हैं। 'जे' वीज़ा एक्सचेंज विज़िटर, जैसे शोधकर्ताओं, विद्वानों और इंटर्न्स के लिए होते हैं।
Updated on:
25 Jun 2025 01:22 pm
Published on:
25 Jun 2025 10:57 am