लगातार बारिश की वजह से इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है और नदी पर मौजूद Chitrkot waterfall की भव्यता नजर आने लगी है।
झमाझम बारिश ने प्रपात को जीवन्त कर दिया है।
जलप्रपात पूरे वेग से वह रहा है। प्रपात के पूरे हिस्से से नदी का पानी गिर रहा है।
प्रपात के इस मोहक और विंगगम स्वरूप को निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।
जलप्रपात की यह तस्वीर हमारे पाठक दीपक बघेल ने भेजी है।