जगदलपुर

बस्तर में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है।


Khyati Parihar

3 July 2025

लगातार बारिश की वजह से इंद्रावती नदी का जलस्तर बढ़ गया है और नदी पर मौजूद Chitrkot waterfall की भव्यता नजर आने लगी है।

झमाझम बारिश ने प्रपात को जीवन्त कर दिया है।

जलप्रपात पूरे वेग से वह रहा है। प्रपात के पूरे हिस्से से नदी का पानी गिर रहा है।

प्रपात के इस मोहक और विंगगम स्वरूप को निहारने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं।

जलप्रपात की यह तस्वीर हमारे पाठक दीपक बघेल ने भेजी है।

OSZAR »