6 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रदेश सरकार की घोषणा: गर्मी की छुट्टी 15 दिन बढ़ाई गई, जानें अब कब खुलेगा विद्यालय?

Summer vacation extended by 15 days उत्तर प्रदेश में कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालय अब 15 जून को नहीं खुलेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से जारी आदेश पत्र में नई तारीख की घोषणा की गई है। भीषण गर्मियों को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है।

30 जून तक गर्मी छुट्टी (फोटो सोर्स-वीडियो ग्रैब)
फोटो सोर्स-वीडियो ग्रैब

Summer vacation extended by 15 days उत्तर प्रदेश सरकार ने कक्षा 8 तक के सभी सरकारी और प्राइवेट विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 30 जून तक बढ़ा दी गई है। अब 15 जून को विद्यालय नहीं खुलेंगे। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश जारी किया है। अपने आदेश में उन्होंने लिखा है कि अत्यधिक गर्मी और हीट वेव को देखते यह छुट्टी बढ़ाई जा रही है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लिए मांगे गए आवेदन, जानें पात्रता और आवेदन की अंतिम तारीख

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में सभी परिषदीय मान्यता प्राप्त विद्यालय अब 30 जून को खुलेंगे। पहले 15 जून को खोलने का आदेश दिया गया था। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज से जारी आदेश के अनुसार बेसिक शिक्षा परिषद से नियंत्रित विद्यालय, मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी 30 जून तक बढ़ाई जाती है। पत्र में बताया गया है कि हीटवेव और भीषण गर्मी को देखते हुए छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित नहीं होंगे।

1 जुलाई से होगा पठन-पाठन कार्य

आदेश पत्र के अनुसार अब 1 जुलाई से विद्यालय संचालित होंगे। 16 जून 2025 को जारी किए गए आदेश और निर्धारित समय सारणी के अनुसार विद्यालय संचालित होगा। शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और प्रशासकीय व अन्य कार्य पूर्ण करेंगे। मान्यता प्राप्त विद्यालयों के लिए विद्यालय प्रबंध समिति निर्णय लेने के लिए अधिकृत है। इसके पहले सभी परिषदीय और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में गर्मी छुट्टी 20 मई से 15 जून तक की गई थी।


OSZAR »