Patna Pirates full squad: प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) में पटना पाइरेट्स सबसे सफल और चर्चित टीमों में से एक रही है। 2014 में बिहार की आधारित फ्रेंचाइजी ने अपने शानदार प्रदर्शन से कबड्डी प्रेमियों का दिल जीता है। पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना और रांची के हरीवंश ताना भगत इंडोर स्टेडियम में प्रशिक्षण लेने वाली इस टीम का मालिकाना हक उद्योगपति राजेश वी. शाह के पास है। प्रो कबड्डी के इतिहास में तीन खिताब और हैट्रिक खिताब जीतने वाली इकलौती टीम है। हाल ही में हुए प्रो कबड्डी लीग के 12 सीजन के ऑक्शन में इस टीम ने कई दिग्गजों को खरीदा और फिर से खिताब जीतने की तैयारी शुरू कर दी है।
पटना पाइरेट्स ने अपने सफर की शुरुआत साल 2014 में की थी, यानी उद्घाटन सीजन से ही ये टीम खेल रही है। पहले सीजन में टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया और जयपुर पिंक पैंथर्स ने खिताब जीता। अगले सीजन में यू मुंबा ने खिताब जीता और पटना की टीम चौथे स्थान पर रही। इसके बाद पटना पाइरेट्स का स्वर्णिम काल शुरू हुआ और 2016 से 2017 तक पटना ने इतिहास रचते हुए लगातार तीन बार खिताब जीता। इस हैट्रिक खिताबी जीत में स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने धमाल मचा दिया, जिन्होंने ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद 2 जूम 2025 को संन्यास का ऐलान कर दिया।
दीपक सिंह (FBM), अंकित जगलान (FBM), संकेत सावंत, मनिंदर सिंह, अमीन घोरबानी, मंदीप, सोमबीर और बालासाहेब शाहजी जाधव।
हामिद मिर्जाई नादर, त्यागराजन युवराज, सुधाकर एम, अयान, नवदीप, दीपक और साहिल पाटिल।
दीपक सिंह (FBM), अंकित जगलान (FBM), संकेत सावंत, मनिंदर सिंह, अमीन घोरबानी, मंदीप, सोमबीर और बालासाहेब शाहजी जाधव, हामिद मिर्जाई नादर, त्यागराजन युवराज, सुधाकर एम, अयान, नवदीप, दीपक और साहिल पाटिल।
Published on:
03 Jun 2025 10:43 pm