9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Rains: यूपी के मुरादाबाद-रामपुर में बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने दी चेतावनी, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

UP Rains Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो गया है और 6 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 22 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि 48 जिलों में येलो अलर्ट है। बारिश से तापमान में गिरावट आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

CG Rain Alert: Image source – Patrika
CG Rain Alert: Image source – Patrika

UP Rains alert in Moradabad-Rampur of UP: उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हो चुका है और इसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है। गुरुवार को कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में बादल छाए रहे। बारिश और ठंडी हवाओं की वजह से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रहेगा।

6 जुलाई तक लगातार जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि प्रदेश में 6 जुलाई तक बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान दोनों संभागों में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

22 जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने मुरादाबाद, रामपुर, संभल, अमरोहा, बिजनौर, झांसी, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 22 अन्य जिलों में बिजली गिरने और मेघ गर्जन के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

48 जिलों में येलो अलर्ट जारी

नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, कन्नौज, फर्रुखाबाद, हरदोई, उन्नाव, कानपुर, रायबरेली, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कुशीनगर और देवरिया सहित 48 जिलों में बिजली गिरने और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।


OSZAR »