Heatwave UP Electronics Market: उत्तर भारत समेत पूरे देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। राजधानी लखनऊ में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंचने से जहां आमजन परेशान है, वहीं गर्मी से राहत पाने के लिए लोग एसी, कूलर, फ्रिज, सीलिंग फैन जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की तरफ तेजी से रुख कर रहे हैं।
गर्मी में राहत देने वाले उपकरणों की मांग जैसे-जैसे बढ़ी, उनके दामों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। इलेक्ट्रॉनिक व्यापार मंडल के अध्यक्ष बंटी बोरोल के अनुसार, कंपनियों ने 15% से लेकर 30% तक दामों में बढ़ोतरी कर दी है। इसका सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ा है।
बाजार से मिल रही जानकारी के अनुसार एक मध्यम दर्जे का एसी, जो पहले 28,000 रुपये में उपलब्ध था, अब उसकी कीमत 33,000 रुपये तक पहुंच गई है। वहीं एक ब्रांडेड कूलर जो 7500 में मिलता था, अब 9000 से ऊपर बिक रहा है।
कारोबारी शादाब अली का कहना है कि इस मूल्य वृद्धि के पीछे कॉपर, एल्युमिनियम और इलेक्ट्रॉनिक चिप्स की कीमतों में वृद्धि अहम कारण है। मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट बढ़ने से कंपनियों ने कीमतें बढ़ा दी हैं। महामारी के बाद से वैश्विक आपूर्ति शृंखला में आई बाधाएं अब तक पूरी तरह सामान्य नहीं हो सकीं, जिसका असर घरेलू उत्पादन पर पड़ा है।
गर्मी का असर इस कदर है कि लोग खुद दुकानों पर आकर "स्पेशल ऑर्डर" देकर अपनी पसंद के एसी या कूलर मंगा रहे हैं। दुकानदारों के अनुसार, कुछ ग्राहकों ने डिलीवरी में देरी को नजरअंदाज करते हुए एडवांस पेमेंट देकर बुकिंग भी कराई है। ये स्थिति दर्शाती है कि डिमांड इस समय सामान्य से दोगुनी हो चुकी है।
इलेक्ट्रॉनिक कंपनियां और रिटेलर्स ग्राहकों को राहत देने के लिए डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 5% तक की छूट दे रहे हैं। इसके अलावा, कुछ बड़े व्यापारी पिछले वर्ष का स्टॉक पुराने दामों पर बेचकर ग्राहकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं। यह रणनीति उस वर्ग के लिए फायदेमंद साबित हो रही है, जो नई कीमतों से असहज महसूस कर रहे हैं। उपभोक्ता वर्ग में ऐसे लोग भी हैं जो अपनी जरूरत के अनुसार थोड़ा समझौता कर पुराने मॉडल को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।
इस तेज मांग का असर यह हुआ है कि कई दुकानों पर स्टॉक की किल्लत शुरू हो गई है। व्यापारियों को अब सप्लायर्स से अतिरिक्त यूनिट्स मंगवानी पड़ रही हैं। कुछ ब्रांड्स के चुनिंदा मॉडल्स की वेटिंग तक लग गई है। अनुमान है कि जून के मध्य तक यह ट्रेंड और बढ़ेगा।
ग्राहकों से बातचीत में एक बात सामने आई कि अधिकतर लोग कीमतें बढ़ने के बावजूद खरीददारी को टालना नहीं चाहते। एक ग्राहक राहुल वर्मा ने बताया, "घर में बच्चों और बुजुर्गों के लिए कूलर या एसी लगाना अब जरूरत बन गया है, विलासिता नहीं।" इसी तरह एक महिला ग्राहक रीमा श्रीवास्तव ने कहा, "कीमतें तो हर चीज़ की बढ़ रही हैं, लेकिन ये तो झेलना ही पड़ेगा, क्योंकि गर्मी तो रुकने वाली नहीं है।"
गर्मी के इस दौर को कंपनियां एक गोल्डन मार्केटिंग पीरियड के रूप में देख रही हैं। वे EMI, फाइनेंस, कार्ड छूट और एक्सचेंज ऑफर के जरिए अधिक से अधिक ग्राहकों को जोड़ने की कोशिश कर रही हैं। कुछ ब्रांड्स ने स्मार्ट AC और IoT इनेबल्ड कूलर पर भी ऑफर्स दिए हैं जो कस्टमर को तकनीक के साथ कूलिंग का अनुभव देने का दावा करते हैं।
Published on:
27 May 2025 05:42 pm