Aishwarya Rai Cannes 2025 Look: कान फिल्म फेस्टिवल और विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय बच्चन का रिश्ता बेहद खास है। 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में एक बार फिर ऐश्वर्या राय ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस बार वो गोल्डन बॉर्डर वाली सफेद साड़ी में पारंपरिक लुक में नजर आईं। उन्होंने रेड कार्पेट पर पहुंचकर ‘नमस्ते’ कहकर सभी का अभिवादन किया।
इस बार ऐश्वर्या ने ट्रेडिशनल अंदाज में सभी का दिल जीत लिया। सफेद साड़ी के साथ उन्होंने माथे पर सिंदूर और पारंपरिक गहनों से अपना लुक पूरा किया। ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। इसके जरिये उन्होंने हेटर्स को भी चुप कराया।
मांग में सिंदूर लगा उन्होंने हेटर्स को बता दिया कि उनके और अभिषेक के बीच सब नॉर्मल है। उनके तलाक की अफवाह फैलाने वालों को ये मुंहतोड़ जवाब था। सोशल मीडिया पर इसकी भी जमकर चर्चा हो रही है।
यूजर्स ऐश्वर्या के इस ट्रेडिशनल लुक की खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “काफी समय बाद साड़ी में देखा, बहुत प्यारी लग रही हैं।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- “मदर ऑफ कान्स फिल्म फेस्टिवल।” उनका ये लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है।
ऐश्वर्या राय ने 2002 में फिल्म 'देवदास' के प्रीमियर के लिए पहली बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत की थी। तब से लेकर अब तक वो हर साल इस खास समारोह में हिस्सा लेती रही हैं। यहां उन्होंने कई ब्रैंड्स को भी रिप्रेजेंट किया है।
हर साल की तरह इस बार भी ऐश्वर्या के लुक का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। जैसे ही बुधवार को उनका नया अंदाज सामने आया, फैंस खुशी से झूम उठे। बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड की प्रतिष्ठित अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो ग्लैमर और परंपरा का बेहतरीन संगम हैं।
Updated on:
22 May 2025 10:45 am
Published on:
22 May 2025 10:20 am