6 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

WI vs AUS 1st Test: पैट कमिंस से दुर्व्यवहार करना इस गेंदबाज को पड़ा भारी, ICC ने लगाया जुर्माना

Pat Cummins: वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 28 रन पर आउट करने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था। इस पर आईसीसी उन पर जुर्माना लगाया।

Pat Cummins
Pat Cummins (Photo Credit - IANS)

Jayden Seales misbehave to Pat Cummins: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस के ब्रिजटाउन में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के शुरुआती दिन यानी बुधवार को वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडन सील्स ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से दुर्व्यवहार करना भारी पड़ गया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने इसे गंभीरता से लिया और उन पर जुर्माना लगाया।

दरअसल, वेस्टइंडीज के जायडन सील्स (पहली पारी में 5 विकेट) ने साथी खिलाड़ी शेमार जोसेफ ( पहली पारी में 4 विकेट) के साथ मिलकर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 180 रन पर समेट दिया था। पहले टेस्ट के पहले दिन जायडन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को 28 रन पर आउट करने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम की तरफ इशारा किया था। इस पर आईसीसी ने जायडन सील्स पर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना लगाया और उनके रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा।

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: एजबेस्टन में सिर्फ चार भारतीयों ने लगाया है शतक, दो खिलाड़ी अब भी टीम का हिस्सा

जायडन सील्स को आईसीसी की आचार संहित के लेवल-1 का दोषी पाया गया। यह 24 महीने के अंदर दूसरा अपराध था। इतना ही नहीं, जायडन सील्स ने आईसीसी की आचार संहिता के धारा 2.5 का उल्लंघन भी किया। यह अंतरराष्ट्रीय मैच में बल्लेबाज को ऐसी भाषा या इशारे से संबंधित है, जोकि विरोधी टीम के खिलाड़ी को आक्रामक प्रतिक्रिया के लिए उकसाती होगी। वेस्टइंडीज के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने आईसीसी की ओर से लगाए गए अपराध को स्वीकार कर लिया है। इसलिए औपचारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

वेस्टइंडीज ने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 180 रन पर ऑलआउट करने के बाद 190 रन बनाए थे। वहीं दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे दिन दूसरी पारी में 92 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी। दूसरे दिन स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया की ओर से क्रीज पर ट्रेविस हेड (नाबाद 13 रन) और ब्यू वेबस्टर (नाबाद 19 रन) मौजूद थे। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने अब तक कुल 82 रन की बढ़त बना ली थी।

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा! भारत-पाकिस्तान मैच से पहले मिली थी धमकी! पूरी टीम को होटल में होना पड़ा था कैद


OSZAR »