Historic Three Super Over: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार किसी टी20 मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर से आया है। ये इतिहास नीदरलैंड्स बनाम नेपाल के मुकाबले में रचा गया है, जब मैच टाई होने के बाद दो सुपर ओवर भी टाई हुए और फैसला तीसरे सुपर ओवर से हुआ है।
Three Super Over in International Cricket: क्रिकेट को यूं ही अनिश्चतिताओं को खेल नहीं कहा जाता है, यहां कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। कुछ इसी तरह का नजारा स्कॉटलैंड के ग्लासगो में खेली जा रही टी20 इंटरनेशन ट्राई सीरीज 2025 के तहत नेपाल बनाम नीदरलैंड्स मुकाबले में देखने को मिला है। इस मैच में ऐसा कुछ हुआ अभी तक इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं देखा गया था। नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया ये दूसरा टी20 मुकाबला टाई हो गया तो नतीजा एक या दो नहीं, बल्कि तीसरे सुपर ओवर से सामने आया। ये क्रिकेट इतिहास का पहला टी20 मैच है, जिसका नतीजा तीसरे सुपर ओवर से आया है। इस मुकाबले मैं फैंस का उत्साह देखते ही बन रहा था।
ग्लासगो टिटवुड मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे। इसके जवाब में नेपाल ने भी निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 152 रन बनाए और मैच टाई हो गया। नेपाल को आखिरी गेंद पर पांच रन की दरकार थी। नंदन यादव ने अंतिम गेंद चौका लगाते हुए स्कोर को बराबरी पर ला खड़ा किया। इसके बाद सुपर ओवर का असली रोमांच शुरू हुआ।
पहले सुपर ओवर में नेपाल ने 19 रन बना डाले। यहां से नेपाल का पलड़ा भारी नजर आ रहा था, लेकिन नीदरलैंड्स ने भी 19 रन बनाते पहले सुपर ओवर को टाई करा दिया। इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में नीदरलैंड्स ने 17 रन बनाए। फिर नेपाल ने भी 17 रन बनाकर दूसरा सुपर ओवर भी टाई करा दिया। इससे फैंस का रोमांच चरम पर पहुंच चुका था, क्योंकि टी20 क्रिकेट में पहली बार तीसरा सुपर ओवर खेला जाने वाला था।
तीसरे सुपर ओवर में नेपाल की टीम ने बगैर खाता खोले अपने दोनों विकेट गंवा दिए। यानी नेपाल ने 0/2 स्कोर किया। इसके जवाब में नीदरलैंड की ओर से माइकल लेविट ने पहली ही गेंद पर छक्का उड़ाते हुए जीत सुनिश्चित की। इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब टी20 मैच का नतीजा तीसरे सुपर ओवर से आया है। आईसीसी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट से पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है।