BabaBageshwar Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भले ही आपको देश-दुनिया भर में सनातन का प्रचार प्रसार करते हुए नजर आते हो, लेकिन क्रिकेट के प्रति उनका लगाव भी किसी से छिपा नहीं है। तभी तो वह अकसर सेवादारों और सुरक्षा कर्मियों के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं। कुछ ऐसा ही नजारा विदेशी दौरे के दौरान भी दिखा, जहां क्रिकेट के प्रति उनका जुनून देखने लायक था।
दरअसल, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार करने के लिए न्यूजीलैंड में थे। यहां वह कड़ी सुरक्षा के बीच एक इनडोर एरिया में पहुंचे, जहां कुछ सेवादारों और लोगों के साथ क्रिकेट खेला। इस दौरान जहां वह बॉलिंग के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी हाथ आजमाते नजर आए। बाबा बागेश्वर के साथ क्रिकेट खेलते हुए वहां मौजूद सभी लोग बेहद खुश नजर आए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने क्रिकेट बैट पर बाबा बागेश्वर का ऑटोग्राफ लिया।
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब बाबा बागेश्वर का न्यूजीलैंड दौरे पर क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल हुआ हो। इससे पहले इस साल अप्रैल में महाराष्ट्र प्रवास के दौरान भी उनका क्रिकेट खेलते हुए वीडिया खूब चर्चा में रहा था। पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग भी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे, जहां बाबा बागेश्वर के साथ क्रिकेट खेलते तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। वीरेंद्र सहवाग जहां बाबा बागेश्वर की गेंद पर छक्का मारते नजर आए थे तो वीरेंद्र सहवाग की बॉलिंग पर बाबा ने भी जमकर छक्के-चौके लगाए थे।
Updated on:
29 Jun 2025 09:13 pm
Published on:
29 Jun 2025 08:33 pm