5 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

इंग्लैंड से अब 4-0 से हारेगा भारत… माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच छिड़ी जबरदस्त जुबानी जंग

Michael Vaughan vs Wasim Jaffer: भारत और इंग्‍लैंड की टीम जहां टेस्‍ट सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने हैं तो वहीं इसी सीरीज को लेकर दो दिग्‍गज के बीच सोशल मीडिया पर जबरदस्‍त जुबानी जंग चल रही है।

भारत

lokesh verma

Jun 26, 2025

Michael Vaughan vs Wasim Jaffer
Michael Vaughan vs Wasim Jaffer: सोशल मीडिया पर माइकल वॉन और वसीम जाफर के बीच शुरू हुई जुबानी जंग। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/MichaelVaughan)

Michael Vaughan vs Wasim Jaffer on Social Media: भारत और इंग्‍लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज में मेजबान टीम ने हेडिंग्‍ले टेस्‍ट जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। इस सीरीज के शुरु होने से पहले पूर्व दिग्‍गज माइकल वॉन ने इंग्लैंड के सीरीज 3-1 से जीतने की भविष्‍यवाणी की थी, लेकिन हेडिंग्ले टेस्ट जीतने के बाद अब उनके तेवर कुछ बदल गए हैं। पहला टेस्‍ट जीतने के बाद वॉन ने सोशल मीडिया एक्‍स पर वसीम जाफर की टांग खींचने का प्रयास किया है, जिसका जाफर ने बड़ी बेबाकी से जवाब देते हुए उल्‍टा उन पर ही निशाना साध दिया। इसके बाद वॉन ने फिर से जाफर को टैग करते हुए ट्वीट किया है।

वॉन पहले जाफर पर कसा था तंज

भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज के बीच सोशल मीडिया पर इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान व कमेंटेटर माइकल वॉन और पूर्व भारतीय क्रिकेटर व मौजूदा एक्सपर्ट वसीम जाफर के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है। हेडिंग्‍ले टेस्‍ट पांच विकेट से जीतने के बाद वॉन ने जाफर को टैग करते हुए तंज कसते हुए एक्‍स पर लिखा... इवनिंग जाफर… उम्मीद है कि आप ठीक होंगे... #1-0।

जाफर ने दिया करारा जवाब

वॉन के इस ट्वीट के जवाब में जाफर ने वॉन की एक तस्वीर के साथ अपनी पोस्‍ट में लिखा... खुशी है कि एक युवा टीम इंडिया ने आपको इस तरह से चिंता में डाल दिया। आप जीत का आनंद लीजिए माइकल... हम वापस आएंगे।

यह भी पढ़ें : एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया से बाहर हुआ ये खिलाड़ी! लीड्स से ही लौटेगा भारत

वॉन ने बदली भविष्‍यवाणी

वॉन इतने पर ही नहीं रुके उन्‍होंने जाफर के इस पोस्ट के जवाब में लिखा... अब 4-0 हो सकता है, वसीम। बता दें कि भारत बनाम इंग्‍लैंड टेस्‍ट सीरीज शुरू होने से पहले वॉन इंग्‍लैंड के 3-1 से जीतने की भविष्‍यवाणी की थी, लेकिन हेडिंग्‍ले टेस्‍ट जीतने पर वॉन अतिउत्‍साहित हो गए हैं।

उन्‍होंने अब इंग्लिश टीम के 4-0 से जीतने की भविष्‍यवाणी कर डाली है। भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट 2 से 6 जुलाई के बीच बर्मिंघम में खेला जाना है, जिसके लिए टीम इंडिया वहां पहुंच गई है।


OSZAR »