टी20 वर्ल्ड कप 2024 की सहमेजबानी कर चुके संयुक्त राज्य अमेरिका के क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ ICC सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। बताया जा रहा है कि आईसीसी ने USAC को टी20 वर्ल्ड कप के बाद 12 महीने का गवर्नेंस नोटिस जारी किया था, जिसकी अवधि अगले महीने खत्म हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अगर यूएसएसी ने अपने नेतृत्व में जरूरी बदलाव नहीं किए तो उसे सस्पेंड भी किया जा सकता है। आईसीसी की अगले महीने होने वाली बैठक में इस फैसला लिया जा सकता है।
दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2025 की समाप्ति के बाद जुलाई में आईसीसी ने यूएसएसी को नोटिस भेजा था। इसके साथ ही आईसीसी ने प्रशासनिक अक्षमता का हवाला देते हुए अनुपालन और सुधारों की निगरानी के लिए सामान्यीकरण समिति बनाई थी। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, इसी महीने आईसीसी ने एक टीम लॉस एंजेलिस भेजी थी। जहां उसकी यूएस ओलंपिक और पैरालंपिक समिति के साथ बैठक हुई थी।
उसी बैठक में सामान्यीकरण समिति और यूएसएसी के कुछ उच्च अधिकारी भी शामिल हुए थे। रिपोर्ट अनुसार, एक बड़े अधिकारी ने कहा है कि लगातार चेतावनी देने के बावजूद परिस्थितियां नहीं बदली हैं। जबकि आईसीसी अपना रुख स्पष्ट कर चुका है कि खासतौर से लॉस एंजेलिस ओलंपिक 2028 में क्रिकेट की वापसी को देखते हुए नेतृत्व में बदलाव अब बहस का विषय नहीं है।
दरअसल, आईसीसी की टीम ने यूएसएसी के कई अधिकारियों से पद छोड़ने के लिए कहा था। कुछ अधिकारी ऐसा करने के लिए तैयार हैं तो कुछ तैयार नहीं हैं। रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया है कि यूएसएसी ने अब तक इस मामले में कोई फैसला नहीं लिया है। कुछ रिपोर्ट के मुताबिक, यूएसएसी के कई अधिकारी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं। ये भी साफ कर दें कि इस मामले में आईसीसी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
Published on:
30 Jun 2025 08:28 am