6 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारत की मुश्किलें बढ़ीं, इंग्लैंड के इस खतरनाक गेंदबाजी चार साल बाद हुई टेस्ट टीम में वापसी

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में सबसे बड़ा नाम जो सुर्खियों में है, वो है तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जो लगभग चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

भारत

Siddharth Rai

Jun 27, 2025

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की चार साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई। (Photo - Sussex County club)

Jofra Archer, India vs England Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में 2 जुलाई से खेला जाएगा। लीड्स में पहले टेस्ट में मिली पांच विकेट की करारी हार के बाद टीम इंडिया अब सीरीज में वापसी की राह तलाश रही है। हालांकि, इंग्लैंड के मजबूत गढ़ एजबेस्टन में यह चुनौती और कठिन होने वाली है।

ECB ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एजबेस्टन टेस्ट के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस स्क्वॉड में सबसे बड़ा नाम जो सुर्खियों में है, वो है तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, जो लगभग चार साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।

कोहनी की गंभीर चोट और पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते आर्चर लंबे समय तक रेड-बॉल क्रिकेट से दूर रहे। लेकिन हाल ही में उन्होंने डरहम के खिलाफ ससेक्स की ओर से काउंटी चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए वापसी की, जहां उन्होंने 18 ओवर में केवल 32 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

IPL में लगी चोट ने बढ़ाई मुश्किलें

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए खेलते हुए उनके अंगूठे में लगी चोट ने उनकी फ़र्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी को और भी टाल दिया। इस कारण वे वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल सीरीज से भी बाहर हो गए थे। अब 30 वर्षीय जोफ्रा आर्चर के पास खुद को दोबारा टेस्ट फॉर्मेट में साबित करने का सुनहरा मौका है। उन्होंने 2021 में भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में आखिरी बार सफेद जर्सी पहनी थी। अब तक उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 31.04 की औसत से 42 विकेट लिए हैं और एजबेस्टन में इस आंकड़े को और बेहतर बनाने की कोशिश करेंगे।

प्लेइंग इलेवन में होगी कड़ी टक्कर

अब निगाहें इस बात पर हैं कि पहले टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले जोश टंग और 4 विकेट झटकने वाले ब्रायडन कार्स में से किसे बाहर बैठना पड़ेगा, ताकि जोफ्रा आर्चर को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सके। वहीं सैम कुक, जेमी ओवरटन और जैकब बेथेल ने टीम में अपनी जगह बरकरार रखी है।

एजबेस्टन में भारत का रिकॉर्ड बेहद खराब

एजबेस्टन को इंग्लैंड का अभेद्य किला माना जाता है। पिछले 123 वर्षों में किसी भी एशियाई टीम को इस मैदान पर जीत नसीब नहीं हुई है। भारत ने यहां अब तक 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें से तीन बार पारी के अंतर से करारी हार झेलनी पड़ी है। ऐसे में टीम इंडिया के सामने न सिर्फ इंग्लैंड को हराने की चुनौती है, बल्कि इतिहास बदलने का दबाव भी रहेगा।

सीरीज में 1-0 से आगे है इंग्लैंड

पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर भारत के खिलाफ 371 रनों का सफल पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। इस जीत के साथ इंग्लिश टीम सीरीज में 1-0 से आगे है। यदि इंग्लैंड एजबेस्टन में भी जीत दर्ज करता है, तो वह लॉर्ड्स में 10 जुलाई से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले ही सीरीज पर मजबूत पकड़ बना लेगा।

इंग्लैंड की टीम (15 सदस्यीय स्क्वॉड):

इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और क्रिस वोक्स


OSZAR »