ENG vs IND: रोहित शर्मा के संन्यास के बाद नव-नियुक्त कप्तान शुभमन गिल के नेतृत्व में टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड से भिड़ंत को बेताब है। इसके लिए इंग्लैंड पहुंच चुके भारतीय क्रिकेटर अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में जुटे हुए हैं। हालांकि इंग्लैंड से 20 जून से भिड़ंत से पहले टीम इंडिया को उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब मुख्य कोच गौतम गंभीर को पारिवारिक कारणों के चलते स्वदेश लौटना पड़ा।
उस वक्त, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया को कोच गौतम गंभीर की सेवाएं मिल सकेंगी या नहीं, इसको लेकर किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई थी। हालांकि अब उनको लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्य कोच गौतम गंभीर अब मंगलवार को टीम इंडिया संग जुड़ जाएंगे।
टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर की मांग को कुछ दिन पूर्व हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उन्हें नई दिल्ली स्थित गंगाराम हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया था। इसके चलते गौतम गंभीर को भारत लौटना पड़ा। गौतम गंभीर की गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप ने भारतीय टीम को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में मदद की। अब खबर आ रही है कि गंभीर के मां की सेहत में सुधार हुआ। ऐसे में वह इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आगाज से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएंगे।
इंग्लैंड और भारत के बीच पांच मैचों की टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच का 20 जून से होगा। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच 20-24 जून तक लीड्स में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में 2-6 जुलाई, तीसरा टेस्ट लार्ड्स में 10-14 जुलाई, चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 27 से 27 जुलाई और आखिरी टेस्ट मैच केनिंग्टन ओवल में 31 अगस्त से 4 जुलाई तक खेला जाएगा।
Published on:
16 Jun 2025 05:21 pm