क्रिकेट

WTC Points Table में खाता खोलते ही नंबर 1 बना ऑस्ट्रेलिया, भारत इस नंबर पर पिछड़ा

WTC 2025-27 Updated Points Table: वेस्ट इंडीज के खिलाफ जीत के साथ कंगारुओं ने भी डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया है। बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी की चौथी साइकल की पॉइंट्स टेबल में खाता खोलने वाली चौथी टीम बनी है।

Jun 28, 2025
ऑस्ट्रेलिया ने डबल्यूटीसी 2025-27 में अपना खाता खोला। (Photo-IANS)

World Test Championship 2025-27 Points Table: पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज को बारबाडोस में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 159 रनों से करारी शिकस्त देकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के नए चक्र में शानदार शुरुआत की है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में खाता खोल लिया और सीधे शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। बांग्लादेश, श्रीलंका और इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया इस चक्र में खाता खोलने वाली चौथी टीम बन गई है।

बारबाडोस में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

बारबाडोस की उछाल भरी और तेज पिच पर खेले गए इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में मेजबान वेस्टइंडीज की दूसरी पारी केवल 141 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने इस मैच में कहर बरपाते हुए 43 रन देकर 5 विकेट झटके, जो उनके टेस्ट करियर का 13वां ‘फाइव विकेट हॉल’ रहा। उनकी घातक गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को एक ही सेशन में ढेर कर दिया। दूसरी ओर, बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड (61), ब्यू वेबस्टर (63) और एलेक्स कैरी (65) की महत्वपूर्ण पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 310 रनों तक पहुंचाया, जिसने मेजबानों पर दबाव बनाया।

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 180 रन बनाए थे, जबकि वेस्टइंडीज ने 190 रन बनाकर 10 रनों की मामूली बढ़त हासिल की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की और वेस्टइंडीज को मुश्किल लक्ष्य देकर जीत सुनिश्चित की।

डब्ल्यूटीसी 2025-27 पॉइंट्स टेबल: ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में 12 अंक हासिल कर शत-प्रतिशत पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) के साथ पहला स्थान हासिल किया। इंग्लैंड, जिसने हाल ही में लीड्स टेस्ट में भारत को पांच विकेट से हराया था, भी 12 अंकों के साथ शत-प्रतिशत PCT पर है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के साथ साझा रूप से दूसरे स्थान पर है।

पोजिशनटीममैचजीतहारड्रॉनेट रन रेटपॉइंट्सप्रतिशत पॉइंट्स
1ऑस्ट्रेलिया1100012100
2इंग्लैंड1100012100
3बांग्लादेश10010433.33
4श्रीलंका10010433.33
5भारत1010000
6वेस्ट इंडीज1010000
7न्यूजीलैंड-------
8पाकिस्तान-------
9साउथ अफ्रीका-------

श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गाले में खेला गया डब्ल्यूटीसी का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिसमें दोनों टीमों को 4-4 अंक मिले। इस ड्रॉ के बाद दोनों टीमें 33.33% PCT के साथ क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। भारत, जिसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, बिना किसी अंक के पांचवें स्थान पर है। वहीं, वेस्टइंडीज इस हार के बाद छठे स्थान पर खिसक गई है। न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका ने इस चक्र में अभी तक कोई टेस्ट नहीं खेला है, इसलिए उनके खाते में अंक शून्य हैं।

डब्ल्यूटीसी 2025-27: रोमांचक शुरुआत

डब्ल्यूटीसी 2025-27 का यह चक्र 17 जून 2025 को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच गाले में शुरू हुआ था। इस चक्र में नौ टीमें—ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज—27 सीरीज में कुल 71 टेस्ट मैच खेलेंगी। प्रत्येक टीम छह सीरीज खेलेगी, जिसमें तीन घरेलू और तीन विदेशी होंगी। पॉइंट्स सिस्टम पिछले चक्र की तरह ही है: जीत के लिए 12 अंक, ड्रॉ के लिए 4 अंक, टाई के लिए 6 अंक और हार के लिए कोई अंक नहीं।

Updated on:
28 Jun 2025 08:47 am
Published on:
28 Jun 2025 08:46 am
Also Read
View All

अगली खबर


OSZAR »