क्रिकेट

WI vs AUS: जोश हेजलवुड की कहर बरपती गेंदबाजी, मात्र एक सेशन में ऑलआउट हुई वेस्ट इंडीज, ऑस्ट्रेलिया ने 159 रन से जीता मैच

पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने तीन मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान वेस्टइंडीज को 159 रनों से धूल चटाई। कंगारुओं ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 301 रनों का टारगेट रखा था। जवाब में कैरेबीयाई टीम मात्र 141 रन पर ढेर हो गई।

Jun 28, 2025

West Indies vs Australia, 1st Test: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुक़ाबला बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल में खेला गया। ब्रिजटाउन की उछाल भरी और आग उगलती पिच पर पैट कमिंस की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वेस्टइंडीज को 159 रनों से करारी शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान वेस्टइंडीज के सामने 301 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था, लेकिन जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के सामने कैरेबियाई टीम दूसरी पारी में मात्र 141 रनों पर ढेर हो गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

हेजलवुड का ‘फाइव विकेट हॉल’ बना गेम-चेंजर

मैच का सबसे निर्णायक क्षण रहा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी। बारबाडोस की तेज पिच पर हेजलवुड ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। उन्होंने केवल 43 रन देकर 5 विकेट झटके, जिससे वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में सभी 10 विकेट एक ही सेशन में गंवा दिए। यह हेजलवुड का टेस्ट करियर का 13वां ‘फाइव विकेट हॉल’ है, जो उनकी घातक गेंदबाजी की निरंतरता को दर्शाता है। उनकी सटीक लाइन और लेंथ ने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया, और मेजबान टीम लक्ष्य का पीछा करने में पूरी तरह नाकाम रही।

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी: मुश्किल हालात में जुझारू प्रदर्शन

मैच की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन बारबाडोस की मुश्किल पिच पर उनकी पहली पारी केवल 180 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने जवाब में 190 रन बनाए और पहली पारी में 10 रनों की मामूली बढ़त हासिल की। इस पिच पर पहले दो दिनों में कुल 24 विकेट गिर चुके थे, जो इसकी चुनौतीपूर्ण प्रकृति को दर्शाता है।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी खराब रही, लेकिन मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने जुझारू प्रदर्शन करते हुए स्कोर को 310 रनों तक पहुंचाया। इस स्कोर ने वेस्टइंडीज के सामने 301 रनों का लक्ष्य रखा, जो इस पिच पर बेहद मुश्किल साबित हुआ। मेजबानों ने इस रन चेज की शुरुआत तो अच्छी की। एक समय ऐसा था जब टीम का स्कोर 47 रन पर 1 विकेट था, इसके बाद जोश हेजलवुड ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम ने अगले 9 रनों के अंदर 4 विकेट खो दिए। 56 के स्कोर पर आधी वेस्टइंडीज की टीम पवेलियन में थी।

Published on:
28 Jun 2025 08:09 am
Also Read
View All

अगली खबर


OSZAR »